IND VS AUS: इंडिया टीम मैं देखने को मिलेंगे नया कप्तान रोहित और विराट को दिया जाएंगे आराम

IND VS AUS: वर्ल्ड कप के पहले 3 मैचों की सीरीज़ खेलेंगी टीम इंडिया जो की 22 सिम्बर से खेली जाएँगी

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की वन डे सीरीज 22 सितम्बर से शुरू होने जा रही है। जिसमे इंडिया टीम का नया captain नज़र आएंगे वर्ल्ड कप के पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच मैं एक दिवसीय मैच खेला जाएगा। पहले दो मैच में विराट ,रोहित और हार्दिक को आराम दिया जाएंगा। और टीम को kl RAHUL की कप्तानी संभालेंगे।

वन डे मैच की ओपनिंग कमांड सँभालते नज़र आएंगे शुभमन गिल और ईशान किसन करते हुए नज़र आ सकते है हाल ही मैं ईशान किसन के अच्छे परफॉमेन्स के कारण उन्हें टीम के लिए बहुत बढ़िया काम किया है। और हम आशा करते की आने वाले समय में भी अच्छा करे मिडिल आर्डर की बात करे तो kl राहुल और श्रेयस iyer नज़र आ सकते है। आल राउंडर की बात करे तो हार्दिक पंडया और रविंद्र जडेजा शार्दुल ठाकुर जिम्मेदारी संभालते हुए नज़र आएंगे

Ravichandran आश्विन की टी 20 टीम में हुई वापसी :

गेंद बाज़ी संभालेंगे जसप्रीत बुमराह, मोह्हमद सिराज , मुहम्मद शमी ,वासिंगटन सुन्दर , कुलदीप यादव संभालेंगे

ऑस्ट्रेलिया के पहले दो मैचों में खेलेंगी ये टीम:

केएल राहुल (कप्तान ) श्रेयस अय्यर , ईशान किसन ,सूर्य कुमार यादव,रवीन्द्र जडेजा, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान ), शार्दुल ठाकुर,
जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज ,मोहम्मद शमी ,तिलक वर्मा ,प्रसिद्ध कृष्णा ,आर आश्विन ,सुन्दर.

Click the button

Leave a Comment