Kader Khan Birth Anniversary : एक्टर से पहले कादर खान इंजीनियरिंग प्रोफेसर थे ,एक कॉलेज ड्रामा ने बदल दी जिंदगी

Himanshu
4 Min Read
Kader Khan Birth Anniversary

Kader Khan Birth Anniversary : काफी समय तक कादर खान ने सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर की नौकरी की। एक एक्टर के तौर पर देखा जाये तो कादर खान का एजुकेशन बैकग्राउंड काफी मजबूत और बेहतरीन था।

Kader Khan Birth Anniversary

HIGHLIGHTS

कादर खान ने अपनी फ़िल्मी कर्रिएर में 300 से अधिक मूवी बनाई है।

उनकी कॉमेडी टाइमिंग जबरदस्त रहा करती थी।

कादर खान गणित में अच्छे थे और उनकी उर्दू भाषा में भी काफी अच्छी पकड़ रही है।

Kader Khan Birth Anniversary
Kader Khan Birth Anniversary

Kader Khan Birth Anniversary : अगर हिंदी सिनेमा के बेहतरीन और दिग्गज अभिनेताओं की बात की जाए तो उसमे कादर खान का नाम जरूर शामिल होंगे। आज उनकी बर्थ एनीवर्सरी है। ऐसे में हम आपको कादर खान के अनसुने किस्से बताने जा रहे है। कादर खान ने अपने कर्रिएर की शुरुआत कैसे की और इस सफर में किन-किन मुसीबतो का सामना करना पड़ा अब हम इसके बारे में बतायेगे। इतना ही नहीं कादर खान एक्टर से पहले एक इंजीनियरिंग प्रोफेसर हुआ करते थे। इसके पहले वे और भी नौकरी कर चुके थे।

Kader Khan Birth Anniversary
Kader Khan Birth Anniversary

कादर खान ने अपने फ़िल्मी कर्रिएर में 300 से अधिक फिल्मो में काम कर चुके है। और यह रिकॉर्ड अपने आप में ही काफी बड़ा है। उनकी कॉमेडी टाइमिंग इतनी सुपर थी की उनकी वजह से ही फिल्म हिट हो जाया करती थी। लेकिन पहले कादर एक्टिंग की दुनिया से काफी अलग थे। उनका मन पढ़ाई में ज्यादा रूचि रखता था। वे हमेशा अवल आते थे। स्कूल के पास आउट होने के बाद उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी के मशहूर इंजीनियर कॉलेज इस्माइल युसूफ से इंजीनियरिंग की डीग्री प्राप्त की। कहा जाता है की कादर गणित में काफी अच्छे थे और उनकी उर्दू में भी काफी अच्छी पकड़ थी।

Kader Khan Birth Anniversary
Kader Khan Birth Anniversary

यह भी पढ़े :-HIGHEST GROSSING MOVIES OF 1988 : तेजाब-शहंशाह के बिच आई गयी 2 फिल्मे,80 S के सुपरस्टार को 2 हीरोइनों ने जबरदस्त टक्कर दी थी, हारे थे धर्मेंद्र

Kader Khan Birth Anniversary : कॉलेज ड्रामा से इम्प्रेस हुए थे दिलीप कुमार

कादर खान अपनी पढ़ाई में इतने मजबूत थे की उन्हें कुछ बाद एमएच साबू सिद्दीकी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पर एक सिविल प्रोफेसर के पद पर तैनात हो गए। इस कॉलेज में काफी समय तक कादर खान ने प्रोफेसर की नौकरी की। एक एक्टर के तौर पर देखा जाये तो कादर का एजुकेशन बैकग्राउंड काफी अच्छा रहा है।

Kader Khan Birth Anniversary
Kader Khan Birth Anniversary

हालांकि कॉलेज के दौरान उन्हें एक्टिंग में काफी दिचस्पी थी। वे अक्सर कॉलेज ड्रामा में हिस्सा लिया करते थे। एक बार कादर के ड्रामा को देखने के लिए बॉलीवुड किंग दिलीप कुमार उनके ड्रामा देख काफी प्रभावित हुए। कुछ समय बाद दिलीप ने कादर को अपनी दो फिल्मो में सगीना और बैराग में एक्टिंग करने का मौका दिया।

 

Share This Article
Follow:
नमस्ते , इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको एंटरटेनमेंट , खेल , ऑटोमोबाइल , टेक्नोलॉजी से सम्भन्धित न्यूज़ देखने को मिलती , मैं NEWS TRENDING में 4 महीने से काम कर रहा हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *