Lotus Electric SUV ने की भारत में एंट्री,मात्र 4.5 सेकंड में पकड़ जाती है 100 की स्पीड

Chanchlesh
6 Min Read
Lotus Electric SUV

ब्रिटिश कंपनी Lotus Electric SUV ने भारत में की जबरदस्त एंट्री,मात्र 4.5 सेकंड में पकड़ लेती है 0 से 100 km/h की स्पीड।यह कार भारत में 3 वैरिएंट के साथ अवेलेबल है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.55 करोड़ से शुरू होगी। कंपनी ने अपनी पहली ब्रांच दिल्ली में ओपन की है। चलिए देखते है इस कार में क्या खासियत है

Lotus Electric SUV Price in India

इस प्रीमियम कार की कीमत के बारे में बात की जाये तो इंडिया में इसके कुल 3 वैरिएंट अवेलेबल है। जिसकी कीमत 2.55 करोड़ एक्स-शोरूम से शुरू होती है। और 2.99 करोड़ तक जाती है। वैरिएंट के साथ उनकी कीमत भी आपको निचे दिए गए टेबल में दिख रही होगी।

Variant Ex-shorum
इलेक्ट्रे 2.55 crore
इलेक्ट्रे एस 2.75 crore
इलेक्ट्रे आर 2.99 crore

Lotus Electric SUV Design

ये कार को सामने से देखने पर इसका काफी अच्छा लुक है और ये काफी अट्रेक्टिव कार है। सामने की तरफ इस कार में एल-आकार की मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स दी गई है जो की एक सक्रीय ग्रिल और बड़े एयर डैम के साथ देखने को मिलती है। और इसके किनारो पर आपको स्टाइलिस 22-इंच 10-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए है। इसके अलावा ग्राहक अपनी इच्छा अनुसार 20-इंच और 23-इंच अलॉय भी खरीद सकता है।

Lotus Electric SUV
Lotus Electric SUV

वही पीछे की और ढलान वाली छत निर्बाध रूप से टेलगेट में बदल जाती है,जो बड़े सक्रिय रियर स्पॉइलर द्वारा दी गई है। इस कार में कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिया है,जो एक प्रमुख ब्लैक-आउट रियर बम्पर द्वारा निखारे गए है। और इसको ओर भी ज्यादा अट्रेक्टिव बनाता है।

Lotus Electric SUV Cabin

अब हम लोटस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के अंदर देखे तो इसका केबिन भी काफी फ्यूचरिस्टिक है जिसमे एक के बाद आकर्षित करने वाला 15.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जायेगा। जो कार के सभी कार्यो को कंट्रोल करता है। इसके अलावा इसमें स्लिम ड्राइवर ओर सह-ड्राइवर डिस्प्ले को डैशबोर्ड में एकीक्रत किया गया है। ओर इसी के साथ पीछे वाले यात्री के लिए एक अलग से इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है।

इसके साथ ही इसमें आपको 1.380 w आउटपुट के साथ एक मानक 15-स्पीकर KEF ध्वनि प्रणाली भी शामिल है। हालांकि,SUV का टॉप-स्पेस संस्करण 2.160 w, 23-स्पीकर सेटअप से लेस है। जो 3D सराउंडेड साउंड प्रदान करता है। इलेट्रे लिडार सेंसर से भी लैस है। ओर स्वायत्त ड्राइविंग तकनीक के साथ आता है।

Lotus Electric SUV
Lotus Electric SUV

साथ ही इस कार में सब कुछ डिजिटल रूप से या वॉयस कमांड के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है,जैसे एचवीसी नियंत्रण,में भौतिक टॉगल स्विच होते है।ओर इसी के साथ कार में डैशबोर्ड में एक कैमरा दिया गया है जो यह समझ लेता है की ड्राइवर किस-साइड देख रहा है ओर उसके अनुसार स्क्रीन की चमक को समायोजित करता है। जैसे, दरवाजे के मिरर’ केमरो से जुडी स्क्रीन 50 प्रतिशत चमक पर होती है,जब तक ड्राइवर किसी भी अनावश्यक विकर्षण से बचने के लिए उन्हें नहीं देखता। मतलब इस कार में सब कुछ डिजिटल है।

Lotus Electric SUV Color

 

कंपनी ने इस कार को 6 रंगो में अवेलेबल करवाया है जिसमे नेट्रान रेड,गैलोवे ग्रीन,स्टेलर ब्लैक,कैम ग्रे,ब्लॉसम ग्रे ओर सोलर येलो जैसे कलर मौजूत है।

Lotus Electric SUV battery,renj

इस कार की बैटरी के बारे में बात की जाये तो इस कार में कुल 3 पॉवरट्रान शामिल है। जिसमे तीनो में 112 kwh का एक जैसा बैटरी दिया है। लेकिन पहले तो पोवेरट्रोन 611 ps की पावर ओर 710 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा ये दोनों 600 km तक की रेंज में भी कायम है। इन वेरिनेट्स को 0 से 100 km की स्पीड पकड़ने में मात्र 4.5 सेकंड लगता है ओर इनकी टॉप स्पीड 258 km/h है।

Lotus Electric SUV
Lotus Electric SUV

वही इसके तीसरे वैरिएंट में भी 112 kwh की बैटरी दी गई है। लेकिन इसमें 918 ps की पावर ओर 985 nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये वैरिएंट सिर्फ 490 km की रेंज देती है। लेकिन इस वैरिएंट की खास बात यह है की 0 से 100 की स्पीड पकड़ने को सिर्फ 2.95 सेकंड लगता है ओर इसकी टॉप स्पीड 265 km/h है।

Specification इलेक्ट्रे इलेक्ट्रे एस इलेक्ट्रे आर
Battery 112 kwh 112 kwh 112 kwh
Power 611 ps 611 ps 918 ps
Tork 710 nm 710 nm 985 nm
Rent 600 km 600 km 490 km
0 se 100 satay 4s 500ms 4s 500ms 2.95
Top speed 258 km/h 258 km/h 265 km/h

Lotus Electric SUV Mukabla

Lotus Electric SUV भारत में जेगुआर आई-पेश ओर bmw ix के प्रीमियम विकल्प या लेम्बोर्गिनी उरुस एस जैसी करो को टक्कर देगी।

यह भी पढ़े

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *