World Cup 2023 : पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच मुकाबला 23 अक्टूबर को चेन्नई के चिंदबरम स्टेडियम में खेला जायेगा। यह वनडे का 22 वा मुकाबला खेला जाना है। ये दोनों टीम 11 सालो में अब तक सिर्फ 7 वनडे मैच खेली है। जिसमे भी पाकिस्तान ने 7 मैच जीते है और अफगानिस्तान एक भी नहीं जीती।


World Cup 2023
23 अक्टूबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच चेन्नई के चिंदबरम स्टेडियम में खेला जायेगा। यह वनडे वर्ल्ड कप का 22 वा मुकाबला खेला जाना है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने 11 सालो में अब तक 7 वनडे मैच खेले गए है। जिसमे पाकिस्तान ने 7-0 से अजेय रहा है। अफगानिस्तान की कोशिश यह रहेगी की वह पाकिस्तान से हार का बदला ले।
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में शुरू के दो मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। उसके बाद पाकिस्तान ने दो मैच लगातार हारा है।पाकिस्तान को भारत ने अहमदाबाद में हराया गया था फिर उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनो से हारी है। अब अफगानिस्तान के सामने तीसरी हार का डर है। और वही बात अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनो से करारी हार दी।
World Cup 2023 : पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान वनडे
कुल मैच -7
पाकिस्तान की जीत -7
अफगानिस्तान ककी जीत -0
यह भी पढ़े:-IND VS NZ WC 2023 : 22 अक्टूबर को NZ VS IND के मैच हो सकता है ख़राब,बारिश होने की संभावना
World Cup 2023 :मैच का विवरण
मैच – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान ,22 वा मैच,वर्ल्ड कप
स्थान – चेन्नई ,एमए चिंदबरम स्टेडियम,दोपहर 2 बजे
World Cup 2023 : मौसम की जानकारीं
चेन्नई में कल दोपहर को 31 डीग्री सेल्सियस का तापमान रहेगा। हवा की गति 14 किमी प्रति घंटा की रहने वाली है। और चेन्नई में बारिश की सम्भावना कम रहेगी।
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान वनडे

पाकिस्तान की टीम
बाबर आज़म(कप्तान),इमाम-उल-हक़,अब्दुल्ला शफीक,फखर जमान,मोहम्मद रिजवान,सऊद शकील,इफ्तिखार अहमद,शादाब खान,सलमान अली आगा,मोहम्मद नवाज,उसामा मीर,हारिश रऊफ,हसन अली,शाहीन अफरीदी,मोहम्मद वसीम।
अफगानिस्तान की टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी(कप्तान),रहमानुल्लाह गुरबाज,इब्राहिम जादरान,रियाज हसन,रहमत शाह,नजीबुल्लाह जादरान,मोहम्मद नबी,इकराम ालिखिल, अजमतुल्ला उमेरजाई,रशीद खान,मुजीब उर रहमान,नूर अहमद,फजलहक फारुकी,अब्दुल रहमान,नविन उल हक़।
नमस्ते , इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको एंटरटेनमेंट , खेल , ऑटोमोबाइल , टेक्नोलॉजी से सम्भन्धित न्यूज़ देखने को मिलती , मैं NEWS TRENDING में 4 महीने से काम कर रहा हूँ।