अगर आपके पास भी है रु 2000 का नोट तो हो जाए सावधान बचे है बस 4 दिन …अब तो कंपनियों भी कर रही नोट लेने से इंकार
आरबीआई द्वारा सितम्बर महीने की शुरुआत में शेयर की गयी जानकारी के मुताबिक 31 अगस्त 2023 तक 93 फीसदी 2000 रुपए के नोट बदले जा चुके थे। जिनकी कुल वैल्यू 3.32 लाख करोड़ रुपए होती है। हालांकि अभी भी 24000 करोड़ रुपए के वैल्यू के नोट सर्कुलेशन में थे ।
सितम्बर का महीना बीतने में महज 4 दिन का समय बचा हुआ है। और इस अवधि में आपको कई जरुरी काम निपटने पड़ेगे। इनमे से एक है सर्कुलेशन से बाहर किये गए 2000 रुपए के गुलाबी नोटों की वापसी । अगर आपके पास भी ये बड़े नोट है । तो फिर 30 सितम्बर 2023 तक इन्हे बैंक में जमा करा दे । क्युकी RBI की डेडलाइन खत्म होने के बाद ये किसी काम के नहीं रहेंगे यानी रद्दी के समान हो जायेगे .अब तो दिग्गज कपानियो ने भी इन नोटों को लेने से मना कर दिया गया है ।
30 सितम्बर है इस काम के लिए डेडलाइन:
भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते 19 मई 2023 को 2000 रुपए के नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया था और बाजार में मौजूद इन नोटों को बैंको के जरिये वापस लौटाने के लिए 30 सितम्बर की तारीख तय की गई हैं।जो बेहद नजदीकी है हालांकि मार्किट में मौजूद कुल नोटों में से 93 फीसदी नोट 31 अगस्त 2023 तक आरबीआई के पास वापस आ चुके थे ,लेकिन अभी भी 7 फीसदी नोटों को लोग बैंक की लाइन में लगकर बदल ने के बजाय ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिये कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन चुनकर या अन्य दुकानों पर चलाने की आस में दबाये बैठे है।
अमेज़न ने ये नोट लेने से किया इंकार
अगर आप भी इसी आस में ये नोट अपने पास रखे हुए है,तो जान ले की कई कंपनी जो कैश ऑन डिलीवरी के जरिए 2000 रुपए को स्वीकार कर रही थी अब उन्होंने भी डेडलाइन करीब आते ही नोट लेने से इंकार कर दिया है।
2000 के नोट वापस लेने का मुख्य कारण

जैसा की आपको पता है नवंबर 2016 में पुराने 500 और 1000 के नोटो का लीगल टेंडर खत्म करने के बाद आरबीआई ने मुद्रा की मांग को पूरा करने के लिए 2000 का नोट लाया था। लेकिन फिर 2018/19 में केंद्रीय बैंक ने 2000 रुपए के नोटों की छपाई बंद कर दी थी। आरबीआई ने बताया कि 2000 के नोटों का व्यव्हार में बहुत कम उपयोग होता है। इसके बाद ही केंद्रीय बैंक ने नोट को वापस लेने का निर्णय लिया ।
नमस्ते , इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको एंटरटेनमेंट , खेल , ऑटोमोबाइल , टेक्नोलॉजी से सम्भन्धित न्यूज़ देखने को मिलती , मैं NEWS TRENDING में 4 महीने से काम कर रहा हूँ।