ICC World Cup 2023 Points Table : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनो से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी उम्मीदों को जीवित रखा।
HIGHLIGHTS
- आईसीसी वर्ल्ड कप में टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवम्बर को अहमदाबाद में जायेगा,जिससे नया विश्व चैम्पियन सामने आएगा।
2) पांच अक्टूबर को गत चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के मुकाबले से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई।
3) टूर्नामेंट में 10 टीमों के बिच भारत के दस मैदानों में कुल 48 मुकाबले खेले जायेगे।
ICC World Cup 2023 Points Table
ICC World Cup 2023 Points Table : ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 62 रनो से हराकर सेमीफइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जीवित रखा है। इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया को नया जीवन दान दिया है। और वह पाकिस्तान को हटाकर विश्व कप की अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं पाकिस्तान अब पाचवे स्थान पर पहुंच गया है।
विश्व कप 2023 अंक तालिका में न्यूज़ीलैंड की टीम पहले और मेजबान भारत समान 8 अंको के साथ दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया,पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका तीनो टीमों के दो-दो जीत से 4-4 अंक है। बेहतरीन रन रेट के साथ साउथ अफ्रीका अंक तालिका में तीसरे,ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर जबकि पाकिस्तान पाचवे स्थान पर है।
न्यूज़ीलैंड की लगातार चौथी जीत से अंक तालिका में पहले नंबर है और साथ ही 8 अंक के साथ है। लेकिन बेहतर रन औसत के आधार पर कीवी टीम नंबर 1 पर है। न्यूज़ीलैंड का औसत स्कोर 1.923 है जबकि भारत का रन औसत 1.659 है।
ICC World Cup 2023 Points Table
और इसी के साथ चार टीमों के दो-दो अंक है। इंग्लैंड छठे,बांग्लादेश सातवे,नीदरलैंड आठवे और अफगानिस्तान नौवे नंबर पर पॉइंट टेबल में है। वहीं श्रीलंका तीनो मैच हारकर सबसे आखिरी स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की थी। और पाकिस्तान के तीनो मैचों से चार अंक पर मौजूद है। और वह -0.137 के रन रेट के साथ विश्व कप की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। और इंग्लैंड पांचवे स्थान पर है।
यह भी पढ़े :-WORLD CUP 2023 : आज मुंबई में होंगी इंग्लैंड बनाम अफ्रीका के बिच टक्कर,जाने हेड टू हेड,मौसम की जानकारी

टीम ऑस्ट्रेलिया ने जीत के पांच अक्टूबर को गत चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबले के साथ ही क्रिकेट के इस महासंगम की शुरुआत हुई। इस पुरे टूर्नामनेट में 10 टीमों के बीच भारत के दस मैदानों में कुल 48 मैच खेला जाना है। सभी टीमों को राउंड ब राउंड एक-दूसरे से खेलना है। 45 मैचों के लीग चरण की शीर्ष चार टीम सेमीफइनल में जगह बनाएगी। जो 14 और 15 नवम्बर खेले जाने है। और वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 19 अक्टूबर को अहमदाबाद के ग्राउंड में खेला जाना है। जिससे नया विश्व चैम्पियन सामने आएगा।
ICC World Cup 2023 Points Table
वर्ल्ड कप 2023 के वनडे क्रिकेट में बेहतरीन खेलते है और इस ट्रॉफी को जितने के लिए सारी टीम जीजान लगा देते है अब देखते है इस बार कौन बनेगा विश्व चैम्पियन।

ICC World Cup 2023 Points Table : क्रम टीम मैच जीते या हारे तै परिणाम नहीं अंक नेट रनरेट
1 न्यूज़ीलैंड 4 4 0 0 0 8 1.923
2 भारत 4 4 0 0 0 8 1.659
3 द अफ्रीका 3 2 1 0 0 4 1.385
4 ऑस्ट्रेलिया 4 2 2 0 0 4 -0.193
5 पाकिस्तान 4 2 2 0 0 4 -0.456
6 इंग्लैंड 3 1 2 0 0 2 -0.084
7 बांग्लादेश 4 1 3 0 0 2 -0.784
8 नीदरलैंड 3 1 2 0 0 2 -0.993
9 अफगानिस्तान 4 1 3 0 0 2 -1.250
10 श्रीलंका 3 0 3 0 0 0 -1.532
नमस्ते , इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको एंटरटेनमेंट , खेल , ऑटोमोबाइल , टेक्नोलॉजी से सम्भन्धित न्यूज़ देखने को मिलती , मैं NEWS TRENDING में 4 महीने से काम कर रहा हूँ।