जल्द ही मार्केट में एंट्री करने वाली है एक और नई बाइक Honda CB1000 Hornet आइये जानते है दमदार फीचर्स,डिजाइन,प्राइस और लॉन्च डेट

Chanchlesh
4 Min Read

Honda CB1000 Hornet

हौंडा की एक और नई बाइक भारतीय बाजार में जल्द ही एंट्री करने वाली है। जिसे EICMA 2023 शो में पेश किया गया है।

Honda CB1000 Hornet Launch Date

इस बाइक की लॉन्च डेट के बारे में बात की जाये तो कंपनी द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गयी है बाकि ये बाइक को कंपनी द्वारा 2024 में लॉन्च करने की संभावना है।

Honda CB1000 Hornet Engine

अगर हम इस दमदार बाइक के इंजन के बारे में बात की जाये तो इसमें 999 सीसी का इनलाइन चार-सिलेंडर DOHC 16V दिया जायेगा,जो की 147 bhp की पावर और 100 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। और इसी के साथ इस बाइक में स्लीपेर क्लच की सुविधा भी जाएगी। वही हार्डवेयर की देखभाल आगे शोवा फोर्क्स और पीछे एक प्रो-लिंक शॉक द्वारा दी जाएगी।

Specification feature
First reveal At eicma 2023
Engine 999 cc inline 4-cylinder dohcc 16v
Power 147bhp
Torque 100 nm
Color 3 color option
Front break 310 mm redial mount 4-piston
Launch date In 2024

Honda CB1000 Hornet Design

हौंडा की इस बाइक के लुक की बात करे तो ये काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव रखा गया है। इसके लुक को बिलकुल शार्प रखा है। और इसी के साथ इसके लो-स्लंग फुल-एलईडी हेडलैम्प,फ्यूल टैंक रिसेस और टेल सेक्शन हमे 2017 CB1000R की याद दिला देती है। इस बाइक की बॉडी को अपडेट करने के लिए इसमें सामने की तरफ दो प्रोजेक्टर हेडलैम्प और किनारो पर दो डीआरएल दिए गए है जो इस बाइक को और भी स्टाइलिश लुक बनता है।

Honda CB1000 hornet

Honda CB1000 Hornet Color

अगर इस बाइक के कलर की बात की जाये तो हौंडा CB1000 Hornet को तीन वैरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है। जिसमे ग्रैंड प्रिक्स रेड,मैट इरिडियम ग्रे मेटेलिक,पर्ल ग्लेयर वाइट कलर शामिल होंगे।

Honda CB1000 Hornet Features

अगर इस बाइक के फीचर पर नज़र डाले तो हौंडा सीबी 1000 होर्नेट में थ्रॉटल-बाय-वायर सिस्टम दिया जायेगा। इसके अलावा इसमें पांच इंच टीएफटी डिस्प्ले देखने को मिलेगा। जिसमे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,नेविगेशन सिस्टम जैसे सिस्टम शामिल होंगे और इसी के साथ इसमें कॉल अलर्ट,एसएमएस अलर्ट,ईमेल नोटिफिकेशन,स्पीडोमीटर,टेकोमीटर,ट्रिप मीटर,गियर पोजीशन,ईंधन गेज,सर्विस इंडिकेटर,स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घडी जैसे फीचर भी दिखने की सम्भावना है। और इस बाइक में पांच राइड मोड भी शामिल किया गया है।

Honda CB1000 hornet

Honda CB1000 hornet Suspension and Break

Honda CB1000 hornet बाइक में आगे की तरफ शोवा 41 मिमी एसएफएफ-बीपी यूएसडी फोर्क्स और पीछे की और एडजस्टेबले कंप्रेसर और रिबॉउंड डम्पिंग सस्पेंशन सेटअप का दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में ब्रेकिंग सेटअप में रेडियल-माउंट चार-पिस्टन फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स जो 310 mm फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक के साथ जोड़ा गया है। और ये बाइक काफी तगड़ी परफॉरमेंस देने वाली है।

Honda CB1000 hornet Price and Rivals

अगर हम इस बाइक के प्राइस के बारे में बात की जाये तो उसका अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। हौंडा की ये बाइक यामाहा और क्वास्की की बाइको को टक्कर देने वाली है बाकि Honda CB1000 hornet Launch Date सामने आ चुकी है इसको 2024 के मध्य में लॉन्च की जाने की सम्भावना है।

यह भी पढ़े

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *