Kia की 7-सीटर कार मात्र 20,000 रूपए में ले जाये घर,जाने EMI प्लान

Chanchlesh
5 Min Read
Kia

Kia Carens : अगर आप भी 7 सीटर कार की तलाश कर रहे है जो की स्टाइल, कम्फर्ट, परफॉरमेंस और सेफ्टी के शानदार कॉम्बिनेशन के साथ आये। तो आपके लिए किआ करेन्स के बहुत ही बढ़िया कार हो सकती है। किआ की करेन्स एक मिड साइज 7 सीटर गाड़ी है, जो की स्पेसियस केबिन, दमदार फीचर और आकर्षक डिजाइन के साथ आती है। किआ असल में एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर है, जो की दुनिया भर में अपनी मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाली रिलाएबल गाड़ियों के लिए जानी जाती है।

Kia Carens आकर्षक डिजाइन

Kia Carens में आपको शानदार और अनोखा डिजाइन देखने को मिल जाता है। और इसी के साथ आपको इस कार में बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक पर्सनालिटी देखने को मिल जाती है। इस कार के एक्सटेरियर में आपको स्टार मैप LED DRLs क्राउन ज्वेल के साथ देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस कार में आपको LED हेडलैम्प, स्टार मैप LED टेल लैंप, क्रोम रियर बम्पर और स्काई लाइट रूफ जैसे कई सारे डिजाइन एलिमेंट देखने को मिल जायेगे। किआ करेन्स में आपको स्पेसियस और आरामदायक इंटीरिअर भी देखने की मिल जाता है।

Kia Carens दमदार परफॉरमेंस

किआ करेन्स के पावरफुल 7 सीटर गाड़ी है, इस कार में आपको दो प्रकार के इंजन देखने को मिल जायेगे। 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन। जिसमे से इस कार में दिया गया पेट्रोल इंजन इस कार में 160 PS की पावर और 242 NM को पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा आपको इस कार में 113 PS की पावर और 250 NM का पीक टॉर्क भी देखन को मिल जायेगा। यह दोनों इंजन में आपको 6 स्पीड मैन्युअल या iMT ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको पेट्रोल में 16.75 kmpl की माइलेज और डीजल में 21 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरपेट्रोलइंजन
इंजन विकल्प1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल1.5 लीटर डीजल
पावर160 PS113 PS
टॉर्क242 NM (पेट्रोल)250 NM (डीजल)
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल या iMT6 स्पीड मैन्युअल या iMT
माइलेज16.75 kmpl(पेट्रोल)21 kmpl(डीजल)

Kia Carens किफायती कीमत और EMI प्लान

किआ कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सारी गाड़ियों को किफायती कीमत पर लॉन्च करती आ रही है। इस कंपनी ने अपनी करेन्स 7 सीटर गाड़ी के साथ भी ऐसा ही किया है, इस गाड़ी की कीमत भारत में मात्र 10.45 लाख रूपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मात्र 19.45 लाख रूपए एक्स शोरूम तक जाती है। और किआ ने अभी हाल ही में इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना अब और और भी ज्यादा आसान हो चूका है।

वैरिएंटकीमतEMIडाउनपेमेंट
प्रीमियमRs. 9.40 लाखRs. 20,213Rs. 3.40 लाख
प्रेस्टीजRs. 10.57 लाखRs. 22,728Rs. 3.73 लाख
प्रीमियम iMTRs. 10.79 लाखRs. 23,211Rs. 3.80 लाख
प्रीमियम डीजल iMTRs. 11.38 लाखRs. 24,469Rs. 4.31 लाख
प्रेस्टीज iMT Rs. 12.01 लाखRs. 25,823Rs. 4.15 लाख
प्रेस्टीज डीजल iMT Rs. 12.55 लाखRs. 26,984Rs. 4.68 लाख

यह भी पढ़े:-New Lamborghini Revuelto Price देखकर हो जायेगे हैरान, इंजन और लुक के सामने करती है। रोल्स रॉयल को फ़ैल

Conclusion

अगर आप भी एक 7 सीटर कार खरीदने की सोच रहे हो तो आप इस कार की तरफ जा सकते है ये कार बहुत ही शानदार और दमदार परफॉरमेंस देती है। इस कार को काफी किफायती कीमत पर लॉन्च किया गया है और कंपनी ने इस कार के लिए कुछ EMI प्लान भी निकला है जिससे आपको इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो जाये।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *