Royal Enfield Hunter 350 बाइक को खरीदना हुआ आसान,मात्र 6300 रूपए की EMI पर ले जाए घर

Chanchlesh
5 Min Read
Royal Enfield Hunter 350

रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड है। यह कंपनी भारत के अंदर सालो से क्लासिक और रेट्रो डिजाइन वाली बाइक बनाती आ रही है। भारत के अंदर मोटरसाइकिल ब्रांड में रॉयल एनफील्ड का फैन बेस सबसे बड़े मोटरसाइकिल फैन बेस में से एक है। रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 एक शानदार बाइक है ,जो की फन और रोमांचक सफर का अनुभव करने के लिए बनाई है। अगर आप भी आपके लिए एक पावरफुल बाइक की तलाश कर रहे हो तो आप भी रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 की और जा सकते हो।

Royal Enfield Hunter 350 aakarshak design

Royal Enfield Hunter 350 बाइक में आपको नियो रोडस्टर डिजाइन देखने को मिल रहा है,जो की ट्राइंफ स्ट्रीट ट्विन बाइक जैसा दिखाई देता है। इस बाइक में आपको सिंगल पीस-सीट,टेयर ड्राप आकार का फ्यूल टैंक,गोल हेडलैम्प,टेललैंप,टर्न सिग्नल और शीशे देखने को मिल रहा है। और इसी के साथ आपको इस बाइक में मिनिमलिस्ट और स्लीक लुक के लिए काले रंग का इंजन,एग्जॉस्ट और अलॉय व्हील दिया गया है। भारत के अंदर यह बाइक दो वैरिएंट में देखने को मिल जाती है मेट्रो और रेट्रो। और इस बाइक का वजन 181 kg का है। और इसी के साथ आपको इस बाइक में आपको 800mm की सीट हाइट और 1400mm का व्हीलबेस देखने को मिल रहा है।

Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 aakarshak features

रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल रहे है,जो की इस बाइक को मॉडर्न और कनविनिएंट बना देती है। और इसी के साथ इस बाइक में आपको डिजिटल अनलोग इंस्टूमेंट क्लस्टर मिल रहा है। और इसी के साथ आपको स्पीडोमीटर,ओडोमीटर,ट्रिपमीटर,फ्यूज गेज,क्लाक और सर्विस इंडिकेटर का काम करता है। और इसी के साथ आपको इस बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिल जाता है। और इसी के साथ इस बाइक में आपको नेविगेशन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 damdar features

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 एक पावरफुल बाइक है।जिसमे आपको 349.34 cc का एयर आयल कूल्ड,सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। और इसी के साथ यह इंजन इस बाइक में 6100 rpm पे 20.2 bhp की पीक पावर और 4000 rpm पे 27 nm का पीक टॉर्क पैदा करने में मदद करता है। इस बाइक का दमदार इंजन दरसल j प्लेटफार्म पे आधारित है,जिसपे की मेटेओर 350 और क्लासिक 350 बाइक को भी बनाया है। इस बाइक में आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है ,और इसी के साथ इस बाइक में स्मूथ और लीनियर पावर जनरेट करता है। और इसके अलावा इस बाइक में आपको 36 kmpl की बुढ़िया माइलेज और 120 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है।

पैरामीटर हंटर 350 रॉयल एनफील्ड
इंजन टाइप 349.34 cc एयर आयल कूल्ड,सिंगल सिलिंडर
पीक पावर 20.2 bhp @  6100rpm
पीक टॉर्क 27 nm @ 4000rpm
इंजन प्लेटफार्म J platform
गियरबॉक्स 5 speed
माइलेज 36kmpl
टॉप स्पीड 120 mph

Royal Enfield Hunter 350 ki kya hogi kimat

रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी बाइक को किफायती कीमत पे उतरती आ रही है, ताकि भारत में हर कोई इस बाइक का अनुभव ले सके। रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 भी भारत के अंदर बेहद ही कम कीमत में लॉन्च हुई है, इस मोटरसाइकिल की भारत में मात्र 2.05 लाख रूपए से शुरू हो जाती है,जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मात्र 2.29 लाख रूपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने अभी हाल ही में अपनी इस बाइक के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इस गाड़ी को खरीद पाना बहुत ज्यादा सरल हो गया है।

वैरिएंट मूल्य EMI डाउनपेमेंट
फायरबॉल रु 2,05,826 रु  6,341 रु  12,133
स्टेलर रु 2,15,815 रु  6,514 रु  12,699
औरोरा रु 2,19,900 रु  8,868 रु  12,925
सुपरनोवा रु 2,29,802 रु  6,979 रु  13,491

यह भी पढ़े

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *