New Royal Enfield Himalyan 450 भारत में तहेलका मचाने आ गयी है, जानिए फीचर्स

Chanchlesh
4 Min Read
New Royal Enfield Himalyan 450

फाइनली New Royal Enfield Himalyan 450 हो गयी है लॉन्च, और ये एक काफी अच्छी एडवेंचर बाइक है,जो की मार्केट में मौजूद KTM 390 एडवेंचर,BMW G 310 GS जैसी बाइको को टक्कर देती है। दमदार फीचर्स के साथ इस बाइक में आपको काफी दमदार इंजन देखने को मिल जाते है। तो चलिए जानते है इस बाइक के बारे में कुछ खास बाते

New Royal Enfield Himalyan 450 Design

इस न्यू बाइक हिमालयन 450 में हमे मजबूत गोल हेडलाइट,चौड़ा ईंधन टैंक,विंडस्क्रीन और सीधा राइडर त्रिकोण नए एडीवी दिए गए है। जो इसके अनुपात को उजागर करता है। इसमें एकीकृत टर्न सिग्नल और टेललाइट के साथ पूरी तरह से एलईडी रोशनी मिलती है। और इस बाइक का लुक दिखने में काफी कुल और दमदार लगती है।

New Royal Enfield Himalyan 450 Engine

फाइनली कई दिनों के इंतजार के बाद रॉयल एनफील्ड ने अपनी बाइक हिमालयन 450 को लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक में आपको 450 cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो की 8,000 rpm पर 40bhp की पावर और 5,500 rpm पर 40nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। साथ ही इस इंजन का वजन पुराने एलएस 411 मोटर से लगभग 10 किलोग्राम कम है।

New Royal Enfield Himalyan 450 Features

वही एक नज़र इस बाइक के फीचर पर डाली जाये तो इस बाइक में आपको 4 इंच की गोलाकार टीएफटी स्क्रीन दी गई है। जो की राइड-बाय-वायर,नेविगेशन और मीडिया नियंत्रण के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी सुविधा दी गयी है। इसके अलावा इस बाइक के रिदा मोड़ आदि सुविधाएं दी गयी है।

New Royal Enfield Himalyan 450 Suspension and Break

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में आपको 43 मिमी यूएसडी फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए है। वही इसके ब्रेक की बात करे तो इसमें ड्यूल-चैनल एबीएस के साथ 320 मिमी फ्रंट डिस्क और पीछे एक 270 मिमी डिस्क दी गई है। और इसी के साथ इस बाइक में हमे ट्यूब लेस वाले टायरो वाले 21-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर स्पोक व्हील दिए गए है। और रॉयल एनफील्ड हिमालयन ट्यूबलेस टायरो के साथ क्रॉस-स्पोक व्हील पर भी काम कर रही है। लेकिन हमे भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने में समय लग सकता है।

New Royal Enfield Himalyan 450 Price in india

वही अगर बात की जाये इस बाइक की तो इसके बेस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.69 लाख रूपए है वही स्लेट मॉडल की कीमत 2.74 लाख रूपए समेत वैरिएंट की कीमत 2.79 लाख रूपए और टॉप-स्पेक हेनले ब्लैक वैरिएंट की कीमत 2.89 लाख रूपए है।

पैरामीटरविवरण
मॉडलहिमालयन 450
इंजन टाइपलिक्विड कूल्ड,सिंगल सिलिंडर,DOHC
इंजन डिस्प्लेसमेंट452cc
पावर40.02 ps @ 8000 rpm
टॉर्क40 nm @ 5500 rpm
कम्प्रेशन रेश्यो11.5:1
ट्रांसमिशन6 speed
माइलेज25 kmpl
फूल टैंक क्षमता17 liter

New Royal Enfield Himalyan 450 Rivals

रॉयल एनफील्ड की ये बाइक का मुकाबला मार्केट में मौजूद KTM 390 एडवेंचर,BMW G 310 GS जैसी बाइको से होता है।

यह भी पढ़े :-TVS Apache RTR 310 में आपको देखने को मिल रहे शानदार फीचर्स,जाने फीचर्स

यह भी पढ़े:-लड़कियों के दिलो पर राज करने आ रहा Oppo का दमदार फ़ोन !

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *