Yamaha R15 V4 vs KTM RC 125 ये दोनों बाइको में से कोन-सी बाइक है सबसे अच्छी

Chanchlesh
6 Min Read
Yamaha R15 V4 vs KTM RC 125

हम Yamaha R15 V4 vs KTM RC 125 का कम्पेरिज़न करने वाले है। ये दोनों बाइक भारतीय बाजार में काफी पसंद की जाने वाली बाइक है एक तरफ ktm 41 kmpl माइलेज के साथ बाजार में रानी बनी है। वही दूसरी तरफ yamaha r15 v4 दमदार लुक के साथ 55 kmpl का मिलेंगे देने में सक्षम है।

Yamaha R15 V4 vs KTM RC 125 Engine

सबसे पहले देखा जाये तो ktm rc 125 को स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार की गई और इसी के साथ इस बाइक में 124.7 cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड डीओएचई फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है जो की 14.5 ps की पावर और इसी के साथ 12 nm का टॉर्क जनरेट करता है। और ये बाइक में इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और इसका वेट 160 किलोग्राम है,जबकि इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.7 लीटर है।

Specification Ktm rc 125 Yamaha r15 v4
Engine 124.7 cc single cylinder 155 cc single cylinder
Power 14,5 ps 18.4 ps
Mileage 41 kmpl 55 kmpl
Gearbox 6 speed manual 6 speed manual
Fuel capacity 13.7 liter 11 liter
Weight 160 kg 141 kg
Price 1.90 lakh 1.82 lakhs to 1.95 lakhs

वही yamaha की r15 v4 की बात की जाये तो इस बाइक में 155 cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक एसओएचसी 4-वॉल्व इंजन दिया गया है जिसमे 18.4 ps की पावर और 14.2 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है ये इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड कांस्टेंट मैश गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की दी गई है। और साथ ही इस बाइक का वेट 141 किलोग्राम है।

Yamaha R15 V4 vs KTM RC 125 Mileage

अगर अब हम इनके माइलेज पर नज़र डाली जाये तो ktm rc 125 हमे 41 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है और वही यामाहा की r125 v4 लगभग 44 kmpl का माइलेज देती है। ये दोनों बाइक स्पोर्ट्स है और ये दोनों की मार्किट बेहत वैल्यू है।

Yamaha R15 V4 vs KTM RC 125 Suspension and Break

अगर अब हम Yamaha R15 V4 vs KTM RC 125 के सस्पेंशन का कम्पेरिज़न किया जाये तो r15 v4 में हमे फ्रंट पर टेलिस्कोपिक अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियल साइड पर लिंक्ड टाइप मोनोक्रॉस सस्पेंशन सेटअप देखने को मिलता है। वही अगर हम ब्रेकिंग के मामले में बात की जाये तो इसमें डुएल चैनल एबीएस के साथ आगे की और 282 nm का डिस्क ब्रेक और रियर साइड पर 220 nm के डिस्क ब्रेक दिए गए है

Yamaha R15 V4 vs KTM RC 125

वहीं ktm rc 125 की बात की जाये तो इसमें 43 mm डायमीटर वाले डब्ल्यूपी अपैक्स यूएसडी फोर्क सस्पेंशन दिए गए। जबकि पीछे की और 10-स्टेप एडजस्टेबल डब्ल्यूपी अपैक्स मोनोशॉक सस्पेंसन देखने को मिलते है। साथ में ब्रेकिंग के लिए सामने वाले पहिये पर रेडियली माउंटेड कैलिपर्स के साथ 320 mm के डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है और पीछे की ओर इसमें फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ 230 किलोमीटर के डिस्क ब्रेक दिए गए है।

Yamaha R15 V4 vs KTM RC 125 Feature

दोनों बाइको के फीचर की बात की जाये तो ktm rc 125 में हमे एलईडी पायलट लैम्प्स के साथ हेलोजन हेडलैम्प,नया एलसीडी डैश डिस्प्ले,एबीएस,बॉच इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन,एलईडी टर्न सिग्नल लैंप,स्प्लिट सीट,बॉडी ग्राफिक्स,डिजिटल इंस्टूमेंट्स कंसोल जैसे कई फीचर दिए गए है।

Yamaha R15 V4 vs KTM RC 125

वहीं यामाहा की बाइक के बारे में बात की जाये तो इस बाइक में डुएल चैनल एबीएस,बाय-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट,एलईडी पोजीशन लाइट,एलईडी टेललाइट,विविए इंडिकेटर,डिजिटल टेकोमीटर व फ्यूल मीटर,वाय-कनेक्ट,डुएल हॉर्न,गेरबॉक्स पोजीशन इंडिकेटर,क्वैकशिफ्टर,ट्रैक्शनल कण्ट्रोल सिस्टम शामिल है। ओर इस बाइक के साथ दो राइड मोड ट्रेक और स्ट्रीट भी देखने को मिलते है।

Yamaha R15 V4 vs KTM RC 125 Price In India

तो फाइनली अब चलते है Yamaha R15 V4 vs KTM RC 125 की कीमत के कम्पेरिज़न की और yamaha r15 v4 के मार्केट में कुल 6 वैरिएंट मौजूद है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.82 लाख से शुरू होती है और 1.95 लाख तक जाती है।

वही ktm rc 125 का मार्केट में 1 ही वैरिएंट अवेलेबल है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.90 लाख रूपए है।

Conclusion

तो दोस्तों Yamaha R15 V4 vs KTM RC 125 के कम्पेरिजन में ये दोनों बाइको के बारे में सब कुछ जान चुके है। वैसे तो दोनों बाइक काफी अच्छी है। लेकिन माइलेज के कम्पेरिजन में यामाहा की बाइक ktm से काफी अच्छी है। और ये बाइक ktm से कम कीमत में देखने को मिल जाती है। बाकि आपको कौन-सी बाइक पसंद है आप कमेंट बॉक्स में भी बता सकते है

यह भी पढ़े

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *