Upcoming Smartphones December 2023 : दिसंबर में लॉन्च होने वाले फ़ोन जो आपको कर देंगे हैरान

Chanchlesh
6 Min Read
Upcoming Smartphones December 2023

Upcoming Smartphones December 2023 : नया साल शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकि है। और जैसे-जैसे नया साल नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे स्मार्टफोन कम्पनिया भी अपने नए फ़ोन लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रही है। दिसंबर में कई दिग्गज कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले है। साथ ही कई बजट वाले स्मार्टफोन भी इस महीने में आ रहे है। इनमे ओप्पो,रेडमी,वन प्लस जैसे नामी ब्रैंड्स के डिवाइसेज़ शामिल है।

Upcoming Smartphones December 2023 – iQOO 12

iQOO 12,iQOO 12 pro के साथ भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है। यह स्मार्टफोन 6.78 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा,जिसका रिफ्रेश रेट 144 HZ का होगा। और इसी के साथ डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक होगी। फ़ोन में ऑक्टोकोर स्नैपड्रैगन 8 gen 3 चिप होगी। इस स्मार्टफोन की रैम 12gb या 16gb और 256gb या 512gb स्टोरेज होने वाला है। फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।

और इसका कैमरा 50mp का Omnivision OV50H सेंसर होगा। जो 150-डीग्री का फील्ड-ऑफ़-व्यू प्रदान करेगा। तीसरा कैमरा 64mp का टेलीफोटो सेंसर होगा,जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम प्रदान करेगा। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा होगा। शायद चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। यह समरफोने Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 पर चलेगा। फ़ोन की कीमत की घोषणा लॉन्च के बाद की जाएगी।

यह भी पढ़े:-Kia Sorento SUV जल्द ही माहौल बनाने आ रही है,जाने कीमत व लॉन्च डेट

Upcoming Smartphones December 2023 -oneplus 12

oneplus 12,वनप्लस का आने वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है,जो दिसंबर में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। कंपनी इस फ़ोन को चीन में 4 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है, जबकि भारत में लॉन्च डेट अभी तक घोषित नहीं की गयी है।

फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 gen 3 चिपसेट होने वाला है जो वर्तमान में मार्केट में उपलब्ध सबसे पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर है। इसके साथ 24 GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज होगी।

और इस फ़ोन में 2k रेजल्यूशन वाली 6.8 इंच की BOE XI डिस्प्ले होगी,जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,600 निट्स तक होगी। इसमें एक SONY LYT 808 प्राइमरी कैमरा और हाइपरटोन कैमरा सिस्टम शामिल है।

यह भी पढ़े:-One Pluse ने लॉन्च किया भारत में अपना तगड़ा स्मार्ट फ़ोन जानिए फीचर्स

Upcoming Smartphones December 2023 – Redmi 13C 5g

Xiaomi ने Redmi 13C 5g के भारत में लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी गयी है। यह फ़ोन 6 दिसंबर को देश में लॉन्च होगा। रेडमी 13C 5g का 4g मॉडल भी भारत में लॉन्च किया जायेगा, लेकिन इसकी लॉन्च डेट अभी तक घोषणा नहीं की है।

Redmi 13C 5g में 6.6 इंच का फूल-एचडी-डिस्प्ले देखने को मिल जायेगा। यह डिस्प्ले 90HZ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। फ़ोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया जायेगा। यह प्रोसेसर 6nm प्रोसेसिंग तकनीकी पर आधारित है। फ़ोन में 4gb रैम और 128gb स्टोरेज दी जाएगी।

यह MediaTek Helio g99 SOC से लैस किया गया है। इस फ़ोन में ANDROID 13 आधारित MIUI 14 पर चलता है। इसमें 4gb रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गयी है। इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। इस फ़ोन के कैमरा के बारे में बात की जाये तो इसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन सेंसर है जिसके साथ 2 मेगापिक्सेल का एक और सेंसर दिया जायेगा। एक अन्य लैंस आक्सिलरी सेंसर के रूप में मौजूद है। जो की 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर बताया जाता है। और इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़े:-REDMI का यह फ़ोन आते ही मचाएगा गदर,जानिए फीचर्स

Upcoming Smartphones December 2023 – Oppo Reno 11

चीन में लॉन्च हो चुकी ओप्पो रेनो 11 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च दिसंबर में संभावित है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल है,जिसमे ओप्पो रेनो 11 और ओप्पो रेनो 11 प्रो भी शामिल है।

ओप्पो रेनो 11 में 6.7 इंच का FHD+AMOLED डिस्प्ले दिया गया है,जिसका रिफ्रेश रेट 120HZ है। इस डिस्प्ले में HDR10+ सपोर्ट भी दिया गया है। इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 8200 SOC चिपसेट दिया गया है,जिसके साथ 12gb तक रैम और 512gb तक स्टोरेज है।

फ़ोन का कैमरा सेटअप ट्रिपल है, जिसमे 50MP का मेन कैमरा,8MP का अल्ट्रावॉइड कैमरा और 2MP का माइक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फ़ोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़े:-लड़कियों के दिलो पर राज करने आ रहा Oppo का दमदार फ़ोन !

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *